वीराट कोहली के लिए बेहद खास है न्यूजीलैंड सीरीज, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़कर हर किसी को प्रभावित किया।
किंग कोहली से अब हर फैंस को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी तूफानी प्रदर्शन करते नजर आएंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में जो कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड़ सकते है।
वीराट कोहली तोड़ सकते हैं रिकी पोटिंग और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
बता दें कि कोहली का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। किंग कोहली ने कीवियों के खिलाफ वनडे में पांच शतक जड़े हैं, वे ब्लैककैप्स के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट
1. रिकी पोंटिंग- 6 शतक (51 मैच)
2.वीरेंद्र सहवाग- 6 शतक (23 मैच)
3. सनथ जयसूर्या-5 शतक (47 मैच)
4. विराट कोहली- 5 शतक (26 मैच)
5. सचिन तेंदुलकर- 5 शतक (42 मैच)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन बनाने के करीब है विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 25,000 रन पूरे करने के बेहद करीब है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाते ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 25,000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करके वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर-34,357 रन (664 मैच)
2. कुमार संगाकार-28,016 (594 मैच)
3. रिकी पोटिंग- 27,483 रन (668 मैच)
4. महेला जयवर्धने- 25,957 रन (725 मैच)
5. जैक कैलिस – 25,534 रन (617 मैच)
6. विराट कोहली- 24,881 रन (487 मैच)