दिल्ली: ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर को कार ने मारी टक्कर, हुई मौत
नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस के 59 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि मध्य जिले के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात लतूर सिंह को कथित तौर पर रिंग रोड पर राजघाट और शांतिवन सिग्नल के बीच एक कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि लतूर सिंह कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले थे।
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार घटना के समय सिंह ड्यूटी पर थे। दरियागंज पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPCC) की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि हरियाणा के नंबर के साथ हुंडई आई-10 कार को हिरासत में लिया है। साथ ही कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।