दिल्ली के होटल में महिला और पुरुष के शव मिलने से मचा हड़कंप
दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में बुधवार को एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गले पर चोट के निशान हैं जबकि पुरुष के मुंह पर सूखे झाग के निशान मिले हैं और उसके शरीर से दुर्गंध आ रही है। मौके से पुलिस टीम ने खून से सना चाकू और सल्फा पाउडर बरामद किया है।
खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सूचना पर क्राइम टीम व एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पुरुष ने महिला की हत्या की और सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी से पता चलता है कि लड़की और लड़के के प्रवेश के बाद कमरे में कोई नहीं आया। हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।