एक्सप्रेस-वे पर मिली युवती की सिर कुचली लाश , शरीर पर टायर के निशान
दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक युवती का लाश मिली है। उम्र करीब 35 साल है। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। शरीर पर कई जगह गंभीर चोट हैं। शरीर पर बड़े वाहन जैसे ट्रक के टायर के निशान हैं। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है। हादसा या हत्या के बीच मामला उलझा हुआ है। घटना दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला मढ़ैया गांव की है। दादरी पुलिस दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है।
लड़की का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। पहचानना तक मुश्किल है। ऐसे में पहली आशंका है कि युवती की हत्या करके शव को एक्सप्रेस-वे पर फेंककर उसे हादसा बनाने की साजिश रची गई हो। वहीं, दूसरी आशंका है कि युवती अचानक वाहन के सामने आ गई हो और हादसे का शिकार हो गई हो। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
सुबह 7 बजे एक्सप्रेस-वे लेन के बीचों-बीच पड़ा था शव
एक्सप्रेस-वे पर सुबह 7 बजे एक राहगीर ने शव देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि लाश मुंह के बल पड़ी हुई थी। सिर का काफी हिस्सा कुचला हुआ था। शरीर पर कई जगह रगड़ के निशान हैं। युवती के पास से कोई बैग या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस आस-पास के गांवों में भी महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि, जिस जगह शव मिला है उस जगह एक्सप्रेस-वे पर कोई भी कट नहीं है। टोल प्लाजा पर लगे हुए CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। ग्रामीणों ने शक जताया है कि महिला को किसी वाहन चालक ने यहां लाकर फेंका है।