15 किलो सोना लूटने वाले लुटेरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश
देहरादून : देहरादून पुलिस ने लूट, डकैती और किडनैपिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी मेरठ के रहने वाले हैं और कई राज्यों में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस सफलता पर पुलिस टीम को डीजीपी ने 1 लाख रुपए का इनाम दिया है.
देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में बीते दिनों 4 बदमाशों एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें इन आरोपियों ने सुबह घर में घुसकर हथियारों के दम पर लोगों को बंधक बना लिया. फिर वहां से करीब 4 लाख रुपए नकदी, 12 लाख रुपए की बेशकीमती घड़ियां और लाइसेंसी रिवाल्वर समेत घर में खड़ी कार लूट ली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डकैती में शामिल सुनील कुमार, अमृत उर्फ गुड्डू, दीपक और अतुल को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटनाक्रम के खुलासे के बाद एएसपी दलीप सिंह का कहना है कि शातिर आरोपियों ने कई राज्यों में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने देहरादून में लूट करने के बाद ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी.