ईरान ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कैदी को दी फांसी
ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए एक अपराध के सिलसिले में एक कैदी को फांसी दे दी है। तेहरान द्वारा यह इस तरह के मामलों में दी गई मौत की पहली सजा है। ईरान की मिजान समाचार एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपी को फांसी दिए जाने की जानकारी दी।
Earthquake: भूकंप के जबरदस्त झटकों से हिली इंडोनेशिया की धरती, कोई बड़ा नुकसान नहीं
उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ तेहरान में एक सड़क को अवरुद्ध करने और सुरक्षा बल के एक जवान पर हमला करने का आरोप सिद्ध हुआ था। ईरान 16 सितंबर को हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद से ही विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर रहा है।