Himachal Pradesh: मैं जनादेश का सम्मान करता हूं, अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। थोड़ी देर में मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं।’’
हिमाचल की जीत पर राहुल बोले, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे, गुजरात पर आया खड़गे का बयान
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ती दिख रही है, क्योंकि वह 16 सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे निकल गई है और 23 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। नवीनतम परिणामों और रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 13 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। तीन निर्दलीय भी विजयी हुए हैं।