हो चुका शोएब सानिया का तलाक, इस वजह से सार्वजनिक नहीं की है अलगाव की बात
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को लेकर बीते काफी समय से अफवाहें चल रही है। दोनों के अलगाव की खबरों के बीच ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सानिया और शोएब का नया शो आने वाला है जिसकी घोषणा हो चुकी है। तलाक की खबरों और नए शो के कारण फैंस भी असमंजस की स्थिति में बने हुए है।
इसलिए नहीं ले रहे तलाक
हालांकि शोएब के एक दोस्त ने दावा किया है कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है मगर दोनों ने इसका खुलासा अबतक दुनिया के सामने नहीं किया है। इसके पीछे कुछ कानूनी मुद्दों को कारण बताया जा रहा है। दरअसल सानिया और शोएब दोनों ही साथ में एक शो के लिए काम कर रहे है। शो की शूटिंग पूरी करने के लिए दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है।
इस शो में दोनों के कपल के तौर पर काम करना है। कहा जा रहा है कि दोनों इस शो की शूटिंग के कारण तलाक नहीं ले सकते हैं। ऐसे में दोनों तलाक लेने के लिए अर्जी शो की शूटिंग खत्म होने के बाद डाल सकते हैं। शूटिंग के बाद ही इनकी तरफ से इस संबंध में आधिकारिक बयान साझा किया जा सकता है. दोनों का शो के सेट से वीडियो भी वायरल हुआ है। बता दें कि कानूनी अड़चन की वजह से आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है।
बारिश की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच रद्द, भारत को 1-0 से श्रृंखला में मिली हार
शोएब ने किया चीट
माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को चीट किया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर के साथ शोएब का अफेयर चल रहा है। ये अफेयर ही दोनों के बीच तलाक का मुख्य कारण बताया जा रहा है। दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि हाल ही में सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर शोएब मलिक ने फोटो शेयर किया था जिसे सानिया ने ना ही लाइक किया और ना ही शेयर किया। उन्होंने अन्य सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के पोस्ट पर रिएक्ट किया है। बता दें कि सानिया ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और करीबी दोस्त फराह खान के साथ मनाया था।
वहीं तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने अब भी अपने सोशल मीडिया इंट्रो पर खुद को सुपर वुमन सानिया मिर्जा का पति ही बताया हुआ है। तलाक की कगार पर पहुंच चुके रिश्ते के बाद भी उन्होंने इसे बदला नहीं है।