FIFA World Cup 2022 : मोरक्को का गोलकीपर विश्व कप मैच से पहले हुए गायब, सामने आया कारण
दोहा। मोरक्को के नियमित गोलकीपर यासिने बोनोऊ रविवार को यहां बेल्जियम के खिलाफ विश्व कप मैच के शुरू होने से पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हो गये। हालांकि इस मैच में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर किया।बोनोऊ मोरक्को टीम के साथ राष्ट्रगान के लिये खड़े हुए थे और फिर उन्होंने कोच वालिद रेग्रागुई से बात की जिन्होंने उन्हें गले लगाया और अपने रिजर्व गोलकीपर से बात के लिये मुड़े।
रिजर्व गोलकीपर मुनीर अल काजौरी दौड़ते हुए मैदान में आये और मैच की पूर्व ली जानी वाली टीम फोटो में शामिल हुए। उन्होंने दूसरी रैंकिंग की बेल्जियम टीम को कोई गोल नहीं करने दिया। मोरक्को टीम या मैच अधिकारियों ने बोनोऊ की अनुपस्थिति के लिये तुरंत कोई बयान नहीं दिया। मोरक्को टीवी चैनल 2एम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उन्हें मैच शुरू होने से पहले थोड़े चक्कर आ रहे थे और उन्होंने रिजर्व गोलकीपर लाने की बात कही।