चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस शहर में 5 दिन तक चलेगा जांच अभियान
बीजिंग : चीन की स्थानीय सरकार ने एक सरकारी नोटिस में मंगलवार देर रात कहा कि चेंगदू शहर में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक अपने निवासियों के लिए बड़े पैमाने पर COVID-19 परीक्षण करने जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चेंगदू म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन के उप निदेशक हुआंग हुई ने बताया कि संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए, ट्रांसमिशन चेन को काटने और महामारी के तेजी से बढ़ने पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर परीक्षण लागू करने का फैसला किया है. बीते रविवार चीन में रिकॉर्ड कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे जिसके बाद से चीन में सख्ती फिर से शुरू की गई है.
रविवार को दर्ज हुए रिकॉर्ड मामले
चीन में कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसार लिए हैं. राजधानी बीजिंग में कोविड-19 के मामलों में फिर उछाल देखा गया. इसके बाद सोमवार को कई स्कूलों को फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू करनी पड़ी हैं. मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है. चीन के मध्य हेनान प्रांत के झेंग्झौ से दक्षिण-पश्चिम में चोंगकिंग तक कई इलाकों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं रविवार को अप्रैल के बाद सबसे अधिक करीब 26,824 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
बोलसोनारो ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठाया सवाल, ब्राजील चुनाव परिणाम को दिया चुनौती
रॉयटर्स के अनुसार चीन का दक्षिणी शहर ग्वांगझू जहां लगभग 19 मिलियन लोग रहते हैं. हालिया कोविड-19 के प्रकोपों से जूझ रहे ग्वांगझू ने अपने सबसे अधिक आबादी वाले बैयुन जिले में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया है. यहां पर रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही शहर के मुख्य व्यापारिक जिला तियानहे में नाइट क्लब और थिएटर को बंद कर दिया गया है.