‘माई फ्रेंड गणेशा’ का छोटा आशु आज बन गया है ओटीटी का बड़ा नाम, PHOTOS देख आप पहचान नहीं पाएंगे
दिल्ली : 90 के दशक के लगभग सभी बच्चों ने फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा’ तो देखी ही होगी. इस फिल्म के आशु ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के डायलॉग हों या आशु का मासूम चेहरा सब कुछ आज भी दर्शकों को बखूबी याद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘माई फ्रेंड गणेशा’ में आशु का किरदार निभाने वाला बाल कलाकार कोई लड़का नहीं, बल्कि एक लड़की है. बचपन में आशु बनकर दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस आज भी अपने अभिनय से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
अगर आप अभी तक इस एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो चलिए आपको उनका नाम बता ही देते हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ओटीटी क्वीन अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) हैं. अहसास चन्ना आज ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. अहसास की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रोजेक्ट्स और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं.
अहसास चन्ना ने ‘माई फ्रेंड गणेशा’ के अलावा भी कई सारी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. उन्होंने 2004 में आई फिल्म ‘वास्तु शास्त्र’ में सुष्मिता सेन के बेटे का किरदार निभाया था. उसके बाद अहसास चन्ना को शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी देखा गया था. इस फिल्म में भी अहसास की मासूमियत ने सबको उनका फैन बना दिया था.
अहसास चन्ना को कई यूट्यूब वीडियोज और वेब सीरीज में देखा जा चुका है. अहसास को ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘हॉस्टल डेज’, ‘गर्ल्स हॉस्टल’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में अहम किरदार निभाते देखा गया है.
अहसास ने कई सीरियल्स में भी किया है काम
वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा अहसास चन्ना को कई टीवी सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. अहसास को ‘ओए जस्सी’, ‘एमटीवी फना’, ‘गंगा’, ‘आधा फुल’, ‘गुमराह’ जैसे सीरियल से भी काफी पॉपुलैरिटी मिली है.