Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले. BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर सुबह 09:19 बजे 22.4 अंक यानी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 61,167.24 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. हालांकि, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18,156.90 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में टीसीएस (TCS) के शेयरों में 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

JK Paper 

Horizon Packs और  Securipax Packaging में 85% हिस्सेदारी खरीदेगी, Horizon Packs और Securipax Packaging के पास देशभर में 7 प्लांट्स है.

इन सरकारी बैंकों ने 6 महीने में ही शेयरधारकों का पैसा कर दिया डेढ़ से दोगुना, शेयर बन गए राकेट

Blue Star

Kotak Mahindra Mutual Fund ने 17 नवंबर को ओपेन मार्केट के जरिए 63,179 शेयर खरीदा है। इसके साथ ही KOTAK AMC की हिस्सेदारी 4.797% से बढ़कर 5.045% पर पहुंच गई है। 

Lupin 

सब्सिडियरी कंपनी Lupin Human Welfare And Research Foundation ने राजस्थान सरकार के साथ करार किया है।

NDTV

अदानी ग्रुप ओपेन ऑफर के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदेगी। अदानी ग्रुप ये हिस्सेदारी 22 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खरीदेगी। इसके लिए 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर प्राइस बैंड तय किया गया है।   

Nykaa

प्राइवेट इक्विटी फर्म Lighthouse कंपनी में करीब 320 करोड़ रुपए में हिस्सेदारी बेचेगी। ये डील 180-183.50 रुपए प्रति शेयर हो सकती है, जिसमें कुल 1.8 करोड़ यानी 0.65% शेयरों का सौदा होगा

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker