छावला केस: मुख्यमंत्री धामी ने पीड़िता के माता-पिता से की मुलाकात, बेटी को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में छावला केस की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।
SC में धामी सरकार का बड़ा यू-टर्न, पूर्व CM त्रिवेंद्र से जुड़ी SLP वापस लेने से पीछे हटी सरकार
सीएम धामी ने पूरा सहयोग करने की बात करते हुए बताया कि उन्होंने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की है। मामले से संबंधित वकील चारू खन्ना से भी पूरी जानकारी ली है। पूरा उत्तराखंड उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व उत्तरांड की बेटी के पिताजी से फोन पर भी बात की थी और कहा था कि वे जल्द ही दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करेंगे।