हमीरपुर : अज्ञात चोरों ने सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ
कुरारा : कस्बा कुरारा के वार्ड 9 निवासी के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लेने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
कस्बा के वार्ड 9 निवासी कुलदीप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कल 18 न्वम्बर को दोपहर में अपने मकान में गया तो दरवाजे के ताला टूटा हुआ था। जब अंदर गया तो कमरे का दरवाजे के ताला टूटा हुआ था।तथा अलमारी खुली हुई थी। तथा सारा सामान बिखरा हुआ था।
पत्नी मायके गयी थी। जब वह वापस आयी तो उसने बताया कि 6 सोने की चूड़ी वजन 20 ग्राम, सोने का हार वजन 24 ग्राम, सोने की तीन अंगूठी वजन 7 ग्राम, एक हीरे की अंगूठी , 300 सौ ग्राम चांदी के जेवर व नकद 4 हजार रुपए एक लेदर की जैकेट चोरी हुई है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।