खबर का असर: हरकत में आया प्रशासन, ए आर टीओ व खनिज विभाग ने कार्यवाही कर 17 ट्रको को किया सीज
कुरारा ( रुद्राक्ष संवाददाता) : थाना क्षेत्र के बेरी व कंडोर व जनपद जालौन से ओवर लोड मौरम लेकर जा रहे 17 ट्रकों के खिलाफ ए आर टीओ व खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही कर सीज किया गया है। वही रिठारी व चकोठी गांव में सन्चालित मौरम डंप को सीज किया गया है।
ज्ञात हो कि दैनिक रुद्राक्ष द्वारा क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन से संबंधित खबरें लगातार प्रकाशित की जा रही थी जिसका संज्ञान लेकर बीती रात ओवर लोड मौरम लेकर जा रहे 17 ट्रक के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर ए आर टी ओ व खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर सीज किया गया है। तथा सभी ट्रकों को मंडी परिसर में खड़ा कराकर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
हमीरपुर : अज्ञात चोरों ने सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ
खनिज विभाग ने 8 ट्रक का व ए आर टी ओ ने 9 ट्रक के खिलाफ कार्यवाही की है। वही खनिज विभाग द्वारा रिठारी स्थित मौरम डंप लछमी देवी गुप्ता का 28844 घन मीटर व चकोठी गांव में दिनेश अग्रवाल हमीरपुर का 43458 घन मीटर मौरम का डंप सीज किया गया है। इस अवसर पर खनिज सर्वेक्षक पी एस रामबरन, व ए आर टीओ राम प्रकाश सिंह ने कार्यवाही की है।