हमीरपुर: गहरे कुंए में गिरी अन्ना गाय को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व डायल 112 के सहयोग से बाहर निकाला गया
कुरारा : थाना क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित भुइँया रानी मंदिर के पास बने गहरे कुंए में एक अन्ना गाय गिर गई। जिसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अग्निशमन कर्मचारियों व डायल 112 के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया।
हमीरपुर : कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कई प्रोग्राम
क्षेत्र के झलोखर गांव में बीती शाम गहरे कुएं में एक अन्ना गाय अचानक गिर गई। जिसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान प्ररिनिधि ललितमोहन शिवहरे ने डायल 112 में फोन कर जानकारी दी। व अग्निशमन केंद्र हमीरपुर को जानकारी दी। तब ग्रामीणों सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गाय को बाहर निकाल लिया। इस मौके पर गाय को बचाने वाले ग्रामीण हेतराम को पुरस्कृत किया गया। इस तरह अन्ना गौबंश की जान बचाई गयी।