हमीरपुर : कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कई प्रोग्राम

कुरारा: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी हेतु ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापको व अध्यक्षों के बीच कार्यशाला का आयोजन बीआरसी प्रांगण में आयोजित किया गया कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों का स्वागत भी किया गया।
उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि बृज किशोर गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि आशीष पालीवाल ब्लाक प्रमुख कुरारा, के साथ अजीत कुमार निगम, नगर शिक्षा अधिकारी हमीरपुर एवं शिवनरेश एडीओ कुरारा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी ग्राम के ग्राम प्रधान व ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

जितिन प्रसाद का मदन भैया पर निशाना, बोले- योगी सरकार में बड़े-बड़े बाहुबली बिल में घुस गए

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल द्वारा बैज अलंकरण कर अतिथियों का सम्मान किया गया। सन्दर्भदाता संगीता गुप्ता, मनोज पाण्डेय, नरेन्द्र राजपूत, केशव गुप्ता व कमलेश अग्रवाल द्वारा शासन द्वारा संचालित समग्र शिक्षा कार्यक्रमों जैसे निपुण भारत मिशन, कायाकल्प डीबीटी इत्यादि की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों व प्रधानो के साझा प्रयास से निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के विषय में चर्चा हुई।

अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई इस मौके पर संजय सिंह, देवेन्द्र सिंह चन्देल तथा उनके सभी सह‌योगियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग किया ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker