स्मार्टफोन के ज़रिए Google Map पर खेल सकते क्लासिक Snake Game, ये है पूरा तरीका
दिल्ली : स्नेक गेम (Snake game) का नाम हम सब में से ज़्यादातर लागों ने सुना ही है. ये गेम खासतौर पर फीचर फोन पर ही खेला जाता था. फीचर फोन के ज़माने में लोगों के पास बहुत सारे ऑप्शन नहीं थे, यही वजह है कि समय इस गेम को खेलने का क्रेज़ भी काफी ज़्यादा था. बहुत से लोग अभी भी इस गेम के बारे में बात करते हैं, और इसे खेलना भी चाहते हैं. स्मार्टफोन के ज़माने में बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसे अब भी खेला जा सकता है. जी हां यूज़र्स स्नेक गेम को स्मार्टफोन पर भी खेल सकते हैं.
Google का नेविगेशन ऐप (Google Map) आपको क्लासिक स्नेक गेम खेलने का मौका देता है. आप स्नेक खेल सकते हैं और दुनिया भर के रोमांचक शहरों में प्रसिद्ध स्थलों का पता लगा सकते हैं. ध्यान रहे कि गेम खेलने के लिए आपके पास एक्टिव इंटरनेट होना ज़रूरी है. आईए जानें कैसे खेलें स्मार्टफोन में क्लासिक स्नेक गेम…
Step 1-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में स्नेक.googlemaps.com लिंक को ओपन करें.
Step 2-अब Start पर टैप करें
Step 3- अब आप उस शहर को चुन सकते हैं जिसमें आप स्नेक गेम खेलते समय एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
Step 4-खेल खत्म करने के बाद, आप खेल को शेयर कर सकते हैं. इसके बाद आप एक नया शहर चुन सकते हैं, या खेल को छोड़ सकते हैं.
टेक दिग्गज गूगल अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस स्टैडिया अगले साल जनवरी से बंद कर देगी. सर्विस बंद करने से पहले कंपनी ने यूजर्स को गेम ऐड-ऑन और सब्सक्रिप्शन फीस को रिफंड करना शुरू कर दिया है.