बरगढ पठार में आयोजित अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला और पुरुष पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांवपेंच
रावण वध व राम के राज्याभिषेक के साथ ही,कस्बे की परम्परागत रामलीला सम्पन्न।
- सांसद बाँदा चित्रकूट, जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट, मानिकपुर विधायक भी रहे मौजूद
चित्रकूट। बरगढ कस्बे में परंपरागत तरीके से विगत एक पखवाड़े से चल रही रामलीला का भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के बाद विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर बरगढ़ कस्बे के रमना मैदान में तीन दिवसीय मेले व ऐतिहासिक अंतरप्रांतीय दंगल का आयोजन किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। दंगल में मुख्य अतिथि बांदा- चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि योग, संयमित ख़ान पान अपनाकर ही स्वस्थ और निरोगी रहा जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि पहलवानी विधा को अपनाएं। उन्होंने दंगल के सफल आयोजन के लिए बरगढ प्रधान को बधाई भी दी।
ज्ञातव्य हो कि,विगत वर्षों की भांति परंपरागत रूप से संपादित हो रहे बरगढ़ पाठा क्षेत्र के रामलीला के समापन के उपरांत कस्बे में विशाल दंगल का आयोजन बरगढ प्रधान शैलेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
CM योगी के आदेश के बाद प्रयागराज में सामने आया शत्रु संपत्ति का बड़ा मामला
दंगल में मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट के सांसद आर.के. सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्बिवेदी उर्फ लल्ली महाराज व मऊ से जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता विनीत द्विवेद्वी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष मऊ, प्रधान संघ के महामंत्री राम नरेश पाल,कार्यक्रम के संरक्षक वरिष्ठ भाजपाई श्याम नारायण शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर , मंडल अध्यक्ष बरगढ़ मनीष सिंह, ब्यापारी नेता पंकज अग्रवाल , पप्पू पाल , मऊ मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश बाला जी ,विनीत शुक्ला , अजय वर्मा, राम कुमार पांडे , पूरन द्विवेदी, आईटी संयोजक देवेश शुक्ला, सहित क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमूह उपस्थित रहा