कुरारा: चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया ककरोऊँ निवासी युवक, मुकदमा दर्ज
कुरारा, हमीरपुर: थाना क्षेत्र के बेरी चौकी इंचार्ज ने बीती शाम चेकिंग के दौरान ककरोऊँ निवासी युवक को बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। तथा मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिलाबदर अपराधी को कुतुबपुर गांव से बीती शाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्षेत्र के बेरी चौकी इंचार्ज अरविंद मौर्या अपने हमराह के साथ करिया पुर के पास चेकिंग अभियान चला कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी ककरोऊँ गांव निवासी राजकुमार पुत्र बाबूलाल बसोर एक बाइक स्प्लेंडर प्लस काला रंग बिना नम्बर के लेकर जा रहा था। रोककर इससे बाइक के कागजात के सम्बंध में जानकारी की लेकिन वह कोई कागज नही दिखा पाया।
बाइक के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर से निकल कर आया कि जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के चमर उआ बुजुर्ग निवासी विकास पुत्र प्रमोद की है। वही इसका मुकदमा भी थाने में दर्ज है। राजकुमार के खिलाफ वाहन चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।