जिलाबदर अपराधी को कुतुबपुर गांव से बीती शाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुरारा, हमीरपुर: थाना क्षेत्र के मिश्री पुर गांव निवासी जिलाबदर अपराधी को कुतुबपुर गांव से बीती शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के मिश्री पुर गांव निवासी टीटू उर्फ राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव के खिलाफ थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंची कानपुर पुलिस, भाई ने बुजुर्ग की झोपड़ी में लगाई थी आग
इसके खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर की कार्यवाही 25 जून 2022 को की गई थी। 6 माह की अवधि में जिले में प्रवेश वर्जित था। बीती शाम गस्त के दौरान वह कुतुबपुर गांव में बाहर जाने की फिराक में खड़ा था। थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। तथा जेल भेज दिया गया है।