‘डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई…’, सपा ने केशव मौर्य का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज
उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है. खासकर प्रदेश की राजधान लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ जैसे बड़े शहरों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बीच डेंगू को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हो रही है. समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो क्लिप को ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है.
यह वीडियो क्लिप 8 सेकेंड का है. इस वीडियो क्लिप में पत्रकार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से डेंगू को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसके जवाब में डिप्टी सीएम को कहते हुए सुना जा सकता है कि डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसी क्लिप में केशव प्रसाद मौर्य फिर छिड़काव, दवा, इलाज की भी बात करते दिखाई दे रहे हैं.
डेंगू जैसे गंभीर विषय पर अगंभीर बयान शोभा नहीं देते। @kpmaurya1 pic.twitter.com/873riPqWCc
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 4, 2022
हालांकि सपा ने उनके इस क्लिप पर तंज कसने का अवसर नहीं गंवाया है. सपा ने वीडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा है कि डेंगू जैसे गंभीर विषय पर अगंभीर बयान शोभा नहीं देता. सपा के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.