इजराइल हिंसा: पुलिस से झड़प में दो फलस्तीनियों की मौत
इजराइल के सुरक्षा बलों ने पश्चिमी तट में बृहस्पतिवार को एक फलस्तीनी की हत्या कर दी जबकि पूर्वी यरूशलम में एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारने के बाद एक अन्य फलस्तीनी को गोली मार दी गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। इजराइल में इसी सप्ताह राष्ट्रीय चुनाव कराये गये और मतों की गिनती के अंतिम चरण में होने के बीच यह हिंसा हुयी है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू को उनके दक्षिणपंथी सहयोगियों की मदद से बहुमत मिलने की संभावना है।
पंजाब पुलिस ने 72.5 किलो हेरोइन जब्ती मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कब्जे वाले पश्चिमी तट में इजराइल के हमले में एक फलस्तीनी व्यक्ति की मौत हो गयी। इजराइली पुलिस ने दावा किया कि यह घटना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान उस वक्त हुयी जब उस व्यक्ति ने सुरक्षा बलों पर बम फेंका। मंत्रालय ने मरने वाले व्यक्ति की पहचान दाउद मोहम्मद खलील रेयान (42) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुयी एक अन्य घटना में एक फलस्तीनी ने यरूशलम के ओल्ड सिटी में एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दी। इसके बाद अधिकारी ने हमलावर पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया।