घर की रेकी कर रहे थे दो संदिग्ध, चोर समझ शिवसेना नेता ने किया पीछा तो चला दी गोली
लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके में बुधवार देर रात करीब दो बजे साइकिल सवार दो नौजवानों ने एक घंटे तक शिवसेना नेता अश्विनी चोपड़ा के घर के आस-पास रेकी की। इसके बाद आरोपियों ने शिवसेना नेता पर गोली चला दी।
इसके बाद शिवसेना नेता ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ थाना टिब्बा की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान शुरू कर दी है।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, ‘गोबिंदभोग’ चावल पर निर्यात कर से छूट देने का आग्रह
शिवसेना पंजाब के नेता अश्विनी चोपड़ा ने बताया कि देर रात करीब एक से दो बजे के बीच साइकिल सवार दो नौजवान उनके घर के आसपास रेकी कर रहे थे। उन्होंने सोचा चोर हैं। उन्होंने बेटे के साथ पीछा करना शुरू कर दिया। उनकी आरोपियों के साथ हाथापाई भी हुई। इसी दौरान एक नौजवान को काबू भी कर लिया लेकिन दूसरे ने अपने पास रखे हथियार निकाले और गोली चला दी। इसके बाद दूसरा नौजवान हाथ छुड़वाकर वहां से फरार हो गया। चोपड़ा ने कहा कि दिवाली से पहले उनके घर चोरी हुई थी तो उन्होंने सोचा कि दोबारा चोर घुस आए हैं। इसी कारण उन्होंने आरोपियों का पीछा किया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।