T20 World Cup 2022: श्रीलंका को 65 रनो से हराकर पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की बादशाहत बरकरार

T20 World Cup 2022 Group 1 की Points Table में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के साथ कीवी टीम ने पहला स्थान पक्का कर रखा है और इसी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस भी दिलचस्प हो गई है। मौजूदा हालातों को देखें तो न्यूजीलैंड की टीम एक और मुकाबला जीतते ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 5 अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम ने दो मैच जीत लिए हैं, जबकि टीम का एक मैच बेनतीजा रहा था। कीवी टीम का नेट रन रेट इस समय +3.850 है। वहीं, इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर इस समय इंग्लैंड की टीम है, जिसके खाते में 3 मैचों के बाद 3 ही अंक हैं, क्योंकि टीम एक मैच हार चुकी है और एक मैच जीत चुकी है और एक मैच बेनतीजा रहा है। 

दूसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण तीसरे से 34वें स्थान पर खिसके अर्जुन अटवाल

ग्रुप 1 में आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खाते में भी 3-3 अंक हैं और ये दोनों टीमें भी 3-3 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें एक-एक जीत, एक-एक हार और एक-एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में आने वाले मैचों में जो भी टीम एक भी मैच हार जाएगी, उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और आयरलैंड की मुसीबत बढ़ गई है। अब देखना ये है कि कौन इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेगा। 

T20 World Cup 2022 Group 1 Points Table

स्थानटीममैच खेलेनेट रन रेटप्वाइंट्स
1.न्यूजीलैंड3+3.8505
2.इंग्लैंड3+0.2393
3.आयरलैंड3-1.1693
4.ऑस्ट्रेलिया3-1.5553
5.श्रीलंका3-0.8902
6.अफगानिस्तान3-0.6202
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker