FDA का नोटिस, इन शैंपू के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा, Unilever ने वापस मंगाये अपने कई प्रोडक्ट्स
US FDA Notice: दुनिया की जानी मानी FMCG कंपनी यूनिलीवर (Unilever) ने यूएस मार्केट से अपने तमाम प्रोडक्ट्स वापस लेने के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक Unilever कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, TIGI और TRESemme, Aerosol ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। दरअसल, अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration- FDA) के अनुसार इस कंपनी के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है। इनकी रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राई शैंपू में बेंजीन (Benzene) की मौजूदगी पाई गई है, जिससे कैंसर होने की आशंका जताई गई है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने वेबसाइट पर ऐसे तमाम ब्रांड्स के नाम पोस्ट किये हैं। उसके बाद कंपनी ने बाजार से नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स रिकॉल करने के निर्देश दिये हैं।
FDA का नोटिस
अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration- FDA) के अनुसार ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे। इन्हें पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए थे। इनमें Dove Dry Shampoo Volume and Fullness, Dove Dry Shampoo Fresh Coconut, Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist और Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive शामिल हैं।
ऋषि सुनक के माता-पिता ने मांगी माता वैष्णो देवी से मन्नत, चुनाव प्रचार से पहले आए थे मत्था टेकने
FDA ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा कि ड्राई शैंपू में बेंजीन (Benzene) की मौजूदगी पाई गई है और बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में जा सकती है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है। इससे ल्यूकेमिया (Leukemia) और ब्लड कैंसर (Blood Cancer) हो सकता है। FDA का कहना है कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।