सिंगापुर में चेकअप के बाद वतन लौटे लालू प्रसाद यादव, दिल्ली में मनाई दिवाली!
दिल्ली : सिंगापुर से डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वतन लौट आए हैं. दिवाली की रात को लालू यादव दिल्ली पहुंचे. यहां पर वह मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास गए. बता दें कि किडनी की समस्या से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर गए थे. फिलहाल वह डॉक्टरों की रायशुमारी के बाद दिल्ली लौट आए हैं.
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव 11 अक्तूबर को सिंगापुर गए थे. वहां पर करीब 13 दिन रहे. इस दौरान लालू के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे.
त्योहारी सीजन में स्पेशल ने बिगाड़ा टाइमटेबल, फेस्टिवल ट्रेनें 19 घंटे तक लेट, यात्री परेशान
सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्या के अलावा, लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती के अलावा विधान पार्षद सुनील सिंह, सुभाष यादव भी सिंगापुर भी गए थे.
क्या बोले थे तेजस्वी
लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि लालू यादव को किडनी की समस्या है और दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है.
गौरतलब है कि कोर्ट से लालू यादव को 25 अक्टूबर तक देश से बाहर रहने की अनुमति मिली थी. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट से अनुमति लेकर एक बार फिर लालू लंबे इलाज के लिये सिंगापुर जा सकते हैं. हालांकि अब चेकअप के बाद लालू लौटे हैं.माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते हैं.