आधी रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के पास हुए हादसे में पांच की मौत
इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार आधी रात लखनऊ से आगरा की ओर जा रही डबल डेकर बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो यूपी जबकि तीन राजस्थान के रहने वाले थे। तड़के पांच बजे तक चले राहत बचाव कार्य के बाद घायलों को बस में घसे यात्रियों को निकालकर सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर भेजा गया। भर्ती 41 घायलों में 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे मे जनहानि पर गहरा दुख जताया साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
इटावा में एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास देर रात करीब 2ः30 बजे लखनऊ से आगरा की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि टायर फटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया तभी पीछे से आ रही स्लीपर बस उसमें जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच चालक को झपकी आ गई और उसे आगे लहते ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस ट्रक में घुस गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चीखपुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। तब तक डीएम अवनीश राय और एसएसपी जेपी सिंह भी पहुंच गए। सुबह पांच बजे तक चले राहत-बचाव कार्य के बाद बस को बीच सड़क से किनारे किया गया और यातायात सुचारु किया जा सका।
मृतकों के नाम
1. श्रेया उर्फ यासी पुत्री प्रदीप कुमार उम्र 7 साल निवासी आगरा
2. आमिद अली उम्र 35 साल पुत्र अयुद निवासी भूरीकेश्वर झुंझुनू राजस्थान
3. सुमेर सिंह पुत्र के दामन उम्र 52 साल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर
4. सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी करौली राजस्थान
5. भगवती प्रसाद 60 साल निवासी संत कबीरनगर
घायलों के नाम
1 अनुराग वर्मा 27 पुत्र यदुनाथ निवासी लखनऊ
2 यदुनाथ वर्मा उम्र 59 वर्ष निवासी लखनऊ
3 इंद्र सिंह उम्र 52 पुत्र रवि सिंह निवासी राजस्थान
4. खातूलवानी 59 पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी कुशीनगर
5. इकबल30 वर्ष पुत्र इकवाल साल उम्र निवासी उत्तर प्रदेश
6. नानूराम 33 पुत्र गोलू राम निवासी नागौर राजस्थान
7. जितेंद्र 33 पुत्र रमेश चंद्र उम्र निवासी आगरा
8.रवि शंकर 25 वर्ष पुत्र बनवारी सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
9. अफसाना 25 पत्नी इकबाल निवासी सिरसा बाजार बिहार
10. भंवरलाल 48 वर्ष पुत्र श्यामलाल उम्र नागौर राजस्थान
11.सौरभ कुमार 27पुत्र सुरेश चंद निवासी आगरा
12.संजय कुमार 32 पुत्र सुखिराम करौली राजस्थान
13. विनीता यादव 25 पत्नी जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया उत्तर प्रदेश
14. रघुवीर सिंह 28 पुत्र सुमेर सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
15. अनिल हुड्डा 23 पुत्र शीशराम चूरु राजस्थान
16.भवानी सिंह26 पुत्र रमेश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
17 .अंकुर 12 पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया
18. भगवान जागीर 30 पुत्र मूलचंद जागीर निवासी नागौर राजस्थान
19. अनिल राम 60 पुत्र बद्री राम निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान
20. जितेंद्र वर्मा 33 आगरा
21. नानूराम 21 निवासी नागौर राजस्थान
22. बाबू लाल जाट 24 पुत्र हरिवारा उम्र जवथामोटी राजस्थान
23. गणेश 40 पुत्र दशरथ सिंह निवासी सीकर राजस्थान
24. राजवीर 45 पुत्र चितरिवा निवासी फतेहपुर सीकरी
25. दिवांश त्रिपाठी 23 पुत्र संजय त्रिपाठी निवासी जयपुर राजस्थान
26. नवीन उम्र 40 पुत्र रोहिताश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
27. सपना उम्र 30 वर्ष पत्नी गिरेंद्र कुमार निवासी गदनपुर फिरोजाबाद ( वेंटिलेटर पर हैं।)
28. गिरेंद्र उम्र 25 पुत्र संतोष कुमार निवासी माटी मदन पुर फैजाबाद
29. आदेस उम्र 10 पुत्र जैन यादव देवरिया उत्तर प्रदेश ( गंभीर अवस्था में है।)
30. भगवान 25 पुत्र रघुवीर निवासी महुआ दोसा कौशांबी
31. पवन उम्र 20 व प्रबन्दर 28 पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा
32. श्यामवीर 38 पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर आगरा
33. प्रेम चंद्र 24 पुत्र सोनू राम निवासी फतेहपुर सीकरी दोराहाटा आगरा
34. बृजेंद्र जागीर 55पुत्र शिवलाल जागीर कमला नगर नेहरु 304 अतुल जयपुर राजस्थान
35. राजीव 35 पुत्र जगमोहन निवासी अज्ञात
36. सुरेश कुमार उम्र 31 पुत्र रूपा राम निवासी सीकर राजस्थान
37. प्रवेंद्र पुत्र जल सिंह उम्र 28 साल निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा
38. आरती पत्नी प्रदीप कुमार उम्र 35 साल निवासी आगरा
39. विमला कुमावत पत्नी राकेश प्रजापति उम्र 30 साल निवासी जयपुर राजस्थान
40. राकेश कुमावत उम्र 35 साल पुत्र गोकुल चंद निवासी जयपुर राजस्थान
41. प्रीति उम्र 3 साल पुत्री राकेश प्रजापति निवासी जयपुर राजस्थान