पुराने कानूनों को खत्म करेगी केंद्र सरकार, रिजिजू ने कहा- आम आदमी को शांतिपूर्ण जीवन जीने का हक

मेघालय : केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि कुछ पुराने कानून आम आदमी के जीवन में अवरोध उत्पन्न करते हैं. हमें लोगों का भार कम करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आम आदमी शांतिपूर्ण जीवन जिए और उसकी जिंदगी सरकार का दखल कम से कम हो. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन कानूनों को हटाएंगे तो प्राचीन हैं और जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है. हमने पहले ही 1500 गैर-प्रचलित कानूनों को हटा चुके हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू रोजगार मेले के लिए शनिवार दोपहर शिलॉन्ग पहुंचे. उन्होंने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया और देशभर के 75 हजार लोगों को सरकार की तरफ से अपॉइंटमेंट लेटर दिया. शिलॉन्ग के युवाओं को भी अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए. सभी को बधाई.

सीपीसी के महासम्मेलन का नाटकीय अंदाज में समापन, पूर्व राष्ट्रपति हू को जबरन बाहर निकाला गया

दूसरी ओर, रिजिजू के कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को रिट्वीट किया- स्टार्टअप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है. साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट अप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker