सेटेलाइट ले जा रहे रॉकेट को जापान ने किया तबाह, जानें क्या है मामला
टोक्यो : जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने बुधवार को एक रॉकेट का लॉन्च के फेल होने के बाद सेल्फ डिस्ट्रक्शन का संदेश भेजा है. एक रिपोर्ट के अनुसार जाक्सा ने एक असफल प्रक्षेपण के बाद अपने एप्सिलॉन रॉकेट को एक आत्म-विनाश का संदेश भेजा जिसके बाद एप्सिलॉन खुद ही नष्ट हो जाएगा. स्पेस एजेंसी ने बताया कि तीन चरणों में लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया मानव रहित रॉकेट, अपने छठे अंतरिक्ष मिशन पर कई उपग्रहों को कक्षा में ले जा रहा था.
जमीन पर गिरने के डर से किया गया नष्ट
जाक्सा के एक अधिकारी ने टीबीएस टेलीविजन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि रॉकेट कुछ खराबी के चलते एक सुरक्षित उड़ान जारी नहीं रख सकता है. स्पेस एजेंसी को डर है कि एप्सिलॉन रॉकेट जमीन पर गिरने पर खतरा पैदा कर सकता है जिसके कारण वैज्ञानिकों ने किसी हादसे से बचने के लिए रॉकेट को नष्ट करने का संदेश भेजा है. अधिकारी ने कहा कि समस्या के कारण के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
तेल का खेल! OPEC के फैसले से बौखलाया अमेरिका अब करेंगा सऊदी अरब संग संबंधों का पुनर्मूल्यांकन
20 सालों बाद हुआ पहला असफल रॉकेट लॉन्च
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके और अन्य मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया कि यह 2003 के बाद से जापान का पहला असफल रॉकेट लॉन्च था. NHK की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी कागोशिमा क्षेत्र में उचिनौरा स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के कुछ देर बाद JAXA लाइवस्ट्रीम एकाएक बाधित हो गई थी जिससे रॉकेट में हुई समस्या का आकलन हो गया था. आपको बता दें कि जापान में ठोस ईंधन वाला एप्सिलॉन रॉकेट 2013 से सेवा में है.