किर्गिस्तान ने अपनी जमीन पर रूस की अगुवाई में सैन्य अभ्यास रद्द किया
बिश्केक। मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान ने रविवार को रूस के नेतृत्व वाले सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) के छह देशों के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को एकतरफा फैसले में रद्द कर दिया है, जो सोमवार से शुरू होने वाला था। किर्गिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने हालांकि सोमवार से शुक्रवार तक देश के पूर्वी क्षेत्र में होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास – ‘‘इंडस्ट्रक्टिबल ब्रदरहुड-2022’’ कमांड एवं स्टाफ अभ्यास – को रद्द किये जाने का कोई कारण नहीं बताया है।
खबरों के अनुसार इस अभ्यास में सीएसटीओ के सदस्यों – रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के सैन्य कर्मी शामिल थे और सर्बिया, सीरिया तथा उज्बेकिस्तान समेत पांच और देशों को पर्यवेक्षकों के तौर पर आमंत्रित किया गया था।