भरुआ : सड़क निर्माण ठप ग्रामीणों ने गांव में शुरू किया धरना प्रदर्शन
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत कैथी के मजरा करेना डेरा में सड़क का अभाव होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह नेशनल हाईवे 34 में जाकर प्रदर्शन करके प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करायेगें. करेना डेरा निवासी शिवबदन निषाद, राम नारायण निषाद, बिजना निषाद आदि ने बताया कि कैथी से करेना डेरा तक वर्ष 2017 में तत्कालीन सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने बुंदेलखंड विकास निधि से सड़क बनाने की अनुमति दिलाई थी. 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. सड़क के अभाव में बारिश के दिनों में ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं.
भरुआ : ढोंगी बाबा ने शिक्षक की पत्नी को बनाया बंधक,पत्नी को पाने के लिए शिक्षक लगा रहा गुहार
बरसात के दिनों में किसी तरह का वाहन गांव तक न आ पाने के कारण तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. तमाम गंभीर रोगी भी उपचार के अभाव में दम तोड़ देते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए गत 4 दिनों से गांव में ही धरना प्रदर्शन शुरु कर रखा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वह विकास खंड कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 34 में प्रदर्शन करके प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचेगे. ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन गुजर जाने के बाद भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली है. ग्राम प्रधान व भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह ने बताया कि सड़क स्वीकृत है. बरसात खत्म होते ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।