भरुआ : ढोंगी बाबा ने शिक्षक की पत्नी को बनाया बंधक,पत्नी को पाने के लिए शिक्षक लगा रहा गुहार
भरुआ सुमेरपुर। पंधरी गांव निवासी एक ढोंगी साधु वेशधारी बाबा कस्बे के एक प्राइवेट शिक्षक की पत्नी को बरगला कर अपने साथ रख लिया है। शिक्षक पत्नी को वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाता घूम रहा है।
कस्बा निवासी शिवशंकर प्रजापति ने बताया कि वह कस्बे के एक इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक तैनात है। शिक्षक ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती थी। वह झाड़-फूंक कराने पंधरी गांव निवासी साधु वेशधारी बाबा शिवमंगल सिंह के पास जाती थी। गत 26 अप्रैल को घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ 50 हजार की नकदी लेकर बिना बताए गायब हो गई। तमाम खोजबीन के बाद उसका सुराग नहीं लग सका।
भरुआ: मां के जयकारों के साथ जनता ने दी दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम विदाई, हुआ विसर्जन
गत 4 मई को बाबा शिवमंगल सिंह ने उसकी पत्नी की मानसिक बीमारी का फायदा उठाकर कोर्ट मैरिज कर ली। पीड़ित का आरोप है कि ढोंगी बाबा ने उसकी पत्नी को जबरिया बंधक बनाकर रखे है और उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।