थाइलैंड में चाइल्ड डेकेयर सेंटर में गोलीबारी, बच्चों समेत 31 की हुई मौत
बैंकॉक : थाइलैंड के पूर्वोत्तरी प्रांत में मास शूटिंग में कम से कम 31 लोगों की जान चली गई। अब भी पूरी जानकारी नहीं मिली है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक घटना में और भी लोगों की जान जाने की पुष्टि हो सकती है। घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि गोलीबारी करने वाला शख्स पूर्व पुलिसकर्मी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मेक्सिको में अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत 18 की मौत
बताया जा रहा है कि बच्चों पर चाकू से भी हमले किए गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि सफेद रंग की टोयोटा गाड़ी से वह भागा है जिसपर बैंकॉक का ही नंबर है। एक पुलिसकर्मी का कहना है कि मरने वालों में 23 बच्चे हैं। बता दें कि थाइलैंड में इससे पहले 2020 में एक सैनिक ने नाखोन रैचसिमा सिटी में 21 लोगों को गोलियों का निशाना बनाया था।