सीतापुर में दर्दनाक हादसा : बेटे को लगा करंट, छुड़ाने गई मां, दोनों की मौत
दिल्लीः सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत कल्ली के मजरा खरगापुर में बिजली करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से समूचे क्षेत्र के सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घट रह यमुना का जलस्तर,निगरानी में जुटी गोताखोरों की टीम
मिश्रिख थाना के कल्ली चौकी क्षेत्र के खरगापुर गांव में गुरुवार सुबह घर से बाहर साइकिल निकाल रहे शिवम 10 वर्ष पुत्र नंदराम अचानक बिजली तार के संपर्क में आ गया। बच्चे को बचाने निकली मां रीना 42 वर्ष पत्नी नन्दराम भी चपेट में आ गईं विधुत की चपेट में आने से मां और बेटे दोनों की मौके पर मौत हो गयी।इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर पहुचे मिश्रिख एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह,लेखपाल अभिमन्यु, कानूनगो अजय दिक्षित ने मृतको मुआवजा दिलाने के बात कही।