नरेश उत्तम पटेल दुबारा बने प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी को हराने के लिए किया हर त्याग
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रांतीय और राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन बुधवार को नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. प्रो राम गोपाल यादव ने उनके नाम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो सेटों में एक ही नामांकन आया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सर्वसम्मति से नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. गुरुवार को अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना है.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को बधाई दी और कहा कि समाजवादी पार्टी में बीजेपी को हराने की ताकत है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है. समाज मे बांटने वाली ताकतों का सत्ता से बाहर करेंगे. 2019 में हमने बहुजन की ताकत को साथ लिया। बीजेपी को हराने के लिए जो भी त्याग करना था हमने किया जो लोग सत्ता में है, वे चीजों का दुरुपयोग करते है.
2022 में सपा की सीटें दोगुनी से अधिक हुई
कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा कि 2019 के मुकाबले सपा 2022 में बढ़ी. हम सत्ता में नहीं आ पाए, लेकिंन सीटें दुगनी से ज्यादा हो गईं. उन्होंने कहा कि सपा की जब जब सरकार बनी तो देश प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम हुआ. नेता जी हमसे कहते थे कि तुमने लखनऊ में बहुत काम कर दिखाया। हाईकोर्ट ने मौजूदा सरकार पर नदी की सफाई को लेकर टिप्पणी की है. हमने इस लखनऊ में लोहिया पार्क, जनेश्वर पार्क , जेपी सेंटर दिया. सपा सरकार में लखनऊ में मेट्रो समेत ढेरों काम कराए. नेताजी के आग्रह पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण हमने 36 माह के बजाए 21 माह में तैयार कर दिया.