IND vs SA T20I Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को मिला मौका

दिल्ली : बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को जगह मिली है. ऑलराउंडर दीपक हुडा भी पीठ की जकड़न के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अपना इलाज कराने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंचे हैं. हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार भी एनसीए गए हैं. इस बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया से तिरुवअनंतपुरम में जुड़ गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) कोविड पॉजिटिव हो गए थे. वह अभी तक कोविड से उबरने में नाकाम रहे हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे. हालांकि, उमेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद.

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

ईरानी कप के लिए शेष भारत की कमान हनुमा विहारी को
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने ईरानी कप 2022 के लिए शेष भारत टीम का चयन किया है. ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की टीम रणजी ट्रॉफी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ 1-5 अक्टूबर, तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट) में भिड़ेगी. प्रतिष्ठित ईरानी कप टूर्नामेंट तीन साल बाद खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी के कारण बंद कर दिया गया था.

शेष भारत की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भारत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाला.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker