आप MLA अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत, दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन केस में हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन केस में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे. ACB ने AAP विधायक के ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने का दावा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस छापे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर आप विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थकों को ACB के अधिकारियों के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है.
एसीबी के छापे में दो ठिकानों से 24 लाख रुपये कैश बरामद होने का दावा किया गया था. इसके अलावा अमानतुल्ला खान के बिजनेस पार्टनर के पास हथियार और कारतूस भी मिले थे. अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ी की है. वक्फ की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण किया. इसके साथ ही उन्होंने वाहन खरीद मामले में भी भ्रष्टाचार किया.