माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय प्रतियोगिता में हमीरपुर को हराकर सुमेरपुर टीम बनी विजेता
- आठ ओवर मे ही हमीरपुर टीम को दी शिकस्त
भरुआ सुमेरपुर। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 से 19 का आयोजन कस्बे के तपोभूमि प्रांगण में किया गया. इस प्रतियोगिता में 3 टीमों ने प्रतिभाग किया था. फाइनल मैच राजकीय इंटर कालेज हमीरपुर व श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कालेज सुमेरपुर के मध्य खेला गया. जिसमें सुमेरपुर टीम विजेता बनी. खेल शिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कस्बे के गायत्री तपोभूमि प्रांगण में संपन्न कराई गयी.
चांदपुर क्षेत्र के जंगल में मिला बरुआ के अधेड़ किसान का शव, बिना कुछ बताये निकला था घर से बहार
12 ओवर के मैच का फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर तथा श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरपुर के मध्य खेला गया. हमीरपुर टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में ऑल आउट होकर 55 रन का स्कोर बनाया. जवाब में उतरी श्री गायत्री विद्या मंदिर सुमेरपुर की टीम ने 8 ओवर में 56 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मैच का शुभारंभ श्री गायत्री विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव, कामता प्रसाद, चंद्रपाल सिंह, राम बहादुर सिंह, शिवदत्त पटेल, सुमित पांडे आदि शिक्षक मौजूद रहे।