भरुआ : वन विभाग की टीम का जाल तोड़कर फरार हुआ कटखना बंदर
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के पंधरी गांव में मंदिर के कमरे में बंद कटखने बंदर को पकड़ने गयी वन विभाग की टीम का जाल तोड़कर बंदर फरार हो गया. कटखने बंदर के भाग जाने से गांव में दहशत का माहौल है. रविवार को पंधरी में कटखने बंदर ने आधा दर्जन लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया था. ग्रामीणों ने मदारीदास बाबा आश्रम में बने कमरे में बंदर के घुस जाने पर दरवाजा लगाकर बंद कर दिया था और वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन वन विभाग ने टीम न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था. इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया गया था.
अतरैया गांव की मुख्य रास्ता कीचड से लवरेज,कीचड़ से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल
खबर प्रसारित होने के बाद सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी विशुन सिंह यादव ने डिप्टी रेंजर जगन्नाथ के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम बंदर पकड़ने को गांव भेजी थी. वन विभाग की टीम ने कमरे में जाल लगाकर कटखने बंदर को कब्जे में कराने का प्रयास किया. बताते हैं कि बंदर जाल में फंसकर कब्जे में आ भी गया. लेकिन उसने मौका पाते ही जाल तोड़ दिया और रफूचक्कर हो गया. बंदर के भागते ही टीम हाथ मलते बैरंग लौट आई है. कटखने बंदर के भाग जाने से गांव में दहशत का माहौल है. लोग बच्चों वृद्धों को बंदर से सचेत रहने के लिए आगाह कर रहे हैं।