वायु सेना के सूर्यकिरण विमान कल भुवनेश्वर में दिखाएंगे करतब
दिल्ली :भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमानों की एरोबैटिक टीम शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी।
यह एयर शो कुआखाई नदी तट पर बालीजात्रा मैदान पर होगा। यह शो शुक्रवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा और करीब 20 मिनट तक चलेगा। वायु सेना के सूत्रों के अनुसार इस एयर शो में कम से कम नौ विमान शामिल होंगे। ये अपनी उड़ानों के दौरान विभिन्न तरह की आकृतियां दिखाएंगे।
आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, तो निफ्टी में भी आयी तेजी
शो में ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने एयर शो के लिए जबर्दस्त तैयारियां की हैं। शो के लिए सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम भुवनेश्वर पहुंच चुकी है। इसी तरह का एयर शो पुरी स्थित राजभवन पर भी 18 सितंबर को किया जाएगा।
For #AzadiKaAmritMahotsav Air Show by @IAF_MCC is planned at Bhubaneswar & Puri at Odisha on 16 & 18 Sep 22. IAF’s @Suryakiran_IAF Kwill project professionalism & precision.The Chief Guest for the event will be CM of Odisha@Naveen_Odisha @SpokespersonMoD @PIBBhubaneswar pic.twitter.com/62OwNoXIex
— PRO Defence Kolkata (@ProDefKolkata) September 14, 2022