आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, तो निफ्टी में भी आयी तेजी
मुंबई : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई है। बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ ओपनिंग की। बाजार खुलते ही निफ्टी करीब 92.4 अंकों की तेजी के साथ 18,096.15 पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स में 329.15 अंकों के उछाल के साथ 60,676.12 पर पहुंच गया।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी देखी गई। सबसे ज्यादा करीब दो फीसदी की तेजी मारुति के शेयर में देखी गई। निफ्टी के टॉप गेनर्स में अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक, श्री सीमेंट, मारुति और ICICI BANK के शेयर रहे। वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर्स में हिंडाल्को, इंफोसिस, टाटा स्टील, INDUSIND BANK और HERO MOTOCORP रहे।
राजस्थान : बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, नाक-कान काट कर ले गए बदमाश
बुधवार को 224 अंक टूटकर बंद हुआ था शेयर बाजार
बुधवार को शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी के बाद गिरावट देखी गई। बुधवार सुबह के समय भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार में बाद में रिकवरी आई और शाम में सेंसेक्स 224 अंक टूटकर बंद हुआ।