‘आश्रम’ फेम सचिन श्रॉफ ने किया शैलेष लोढ़ा को रिप्लेस,गणपति उत्सव के बीच होगी नए तारक मेहता की एंट्री
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम शो है. शो अपने किरदारों की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है. दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से नेहा मेहता, भव्य गांधी, राज अनादकट, निधि भानुशाली, शैलेष लोढ़ा समेत कई पॉपुलर स्टार भी शो को अलविदा कह चुके हैं. अब शो में नए तारक मेहता की एंट्री होने वाली है. खास बात यह है तारक मेहता की एंट्री गणपति उत्सव के दौरान होगी. बता दें कि शो में, गोकुलधाम सोसायटी में गणेशोत्सव सेलिब्रेट किया जा रहा है.
इस गणपति उत्स्व के सेलिब्रेशन के बीच नए तारक मेहता की एंट्री को होगी. नए तारक मेहता का किरदार एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) निभाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले, डाक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद के निधन के बाद आए निर्मल सोनी ने भी गोकुलधाम में गणपति उत्सव के दौरान शो में एंट्री की थी.
BRAHMASTRA MOVIE के तीसरे दिन तक की ताबड़तोड़ 212 करोड़ की कमाई
कवि कुमार आजाद का निधन दिल का दौरा पड़ने से जुलाई 2018 में हुआ था. वहीं, निर्मल सोनी ने बतौर डाक्टर हाथी के किरदार में गणपति उत्सव में एंट्री की. अब सचिन श्रॉफ भी गणपति उत्सव के दौरान ही गोकुलधाम में एंट्री करेंगे. उन्होंने शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) को रिप्लेस कर दिया है. पिछले कई दिनों से अलग-अलग कलाकारों के नाम तारक मेहता के रूप में सामने आ रहे थे.
सचिन ने शुरू की शूटिंग
सचिन श्रॉफ ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. शो के करीबी सूत्रों ने बताया कि लोकप्रिय अभिनेता सचिन श्रॉफ को तारक मेहता की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. उन्होंने दो दिन पहले ही शूटिंग कर ली है. सचिन टीवी की प्रसिद्ध हस्तियों में से एक हैं और उन्होंने कई टीवी शो में अभिनय किया है.