नीरज चोपड़ा Diamond League final में इतिहास रचने को तैयार, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना

दिल्ली : भारतीय भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल्स (Neeraj Chopra’s Zurich Diamond League final) में गुरुवार (9 सितंबर) को अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आंएगे. 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा इस इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज के लिए हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी चेक गणराज्य के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट याकुब वाडलेज का इस सीजन का बेस्ट थ्रो 90.88 मीटर है. वहीं नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर रहा है.

PAK vs AFG Asia Cup 2022: पाकिस्तानी फैंस को पीटने का मामला आया सामने, शोएब अख्तर ने शेयर की वीडियो

गौर करने वाली बात है कि याकुब वाडलेज (Jakub Vadlejch) ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था जबकि साल 2016 में वह डायमंड लीग खिताब जीत चुके हैं. अमेरिका के कुर्तीस थॉम्प्सन (Curtis Thompson) औार जर्मनी के जूलियन वेबर ( Julian Weber) से भी नीरज चोपड़ा को कठिन चुनौती मिल सकती है. पिछले महीने अगस्त में नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर थ्रो के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker