लखनऊ: स्कूल के पास से किडनैप कर किया गया रेप, खिड़की से कूद थाने पहुंची 9वीं की छात्रा
लखनऊ : लखनऊ में एक 9वीं की छात्रा ने 5 लोगों पर अपहरण कर बंधक बना रेप करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने खिड़की से कूदकर किसी तरह अपने को उन दरिदों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के शैरपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि 8 अगस्त को स्कूल के पास से नितिन नीरज सहित पांच लोगों ने कार से उसका अपहरण कर लिया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा ने बताया कि जैसे ही कमरे की खिड़की खुली मिली, वह वहां से निकलने में कामयाब हो गई.
नोएडा: NEET में फेल होने पर युवती ने 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग, दर्दनाक मौत
छात्रा ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है. छात्रा का मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी के मुताबिक छात्रा के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.