कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ‘कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक दशा सुधारने’ के दिए निर्देश
लखनऊ :
- कृषि उत्पादन आयुक्त और एससीएस कृषि भी मौजूद
- राज और मंडल सही गोष्ठी में मिले तो 24 सुझाव-सूर्य प्रताप शाही
- पशुपालन गन्ना चीनी ऊर्जा जल शक्ति और मत्स्य विभाग के सुझावों पर चर्चा हुई-सूर्य प्रताप शाही
- किसानों के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया-सूर्य प्रताप शाही
- आंवला को वन उपज से कृषि उपज में लाने पर बात हुई-सूर्य प्रताप शाही
- प्राकृतिक खेती पर पीएम मोदी और सीएम योगी बल दे रहे-सूर्य प्रताप शाही
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त सितंबर महीने में आ जाएगी-सूर्य प्रताप शाही
- दो करोड़ 25 लाख किसानों की सूची यूपी से केंद्र को भेजी गई थी-सूर्य प्रताप शाही
- 31 लाख लोग अपात्र मिले-सूर्य प्रताप शाही
- दलहन के बीज निशुल्क दिया जाए उस पर जल्द निर्णय होगा-सूर्य प्रताप शाही
UP में लहलहाएंगी किसानों की फसलें, नालों की सफाई के साथ पानी को सिंचाई के उपयोग में लाएगी योगी सरकार
- 1 करोड़ 62 लाख किसानों के भू अभिलेख भी सत्यापित किए गए-सूर्य प्रताप शाही
- 47000 किसान कुल संख्या में मृतक हो चुके हैं-सूर्य प्रताप शाही
- जिनके भूलेख पोर्टल पर अपलोड हो जाएंगे उनको किश्त जाएगी-सूर्य प्रताप शाही
- 9 सितंबर तक प्राप्त सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा-सूर्य प्रताप शाही
- सभी पात्र किसानों के खातों तक किसान सम्मान निधि पहुंचेगी-सूर्य प्रताप शाही
- योगी सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्रों को सक्षम बनाया-सूर्य प्रताप शाही
- कृषि विज्ञान केंद्र को 200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए-सूर्य प्रताप शाही
- बस्ती का कृषि विज्ञान केंद्र भारत सरकार की ग्रेडिंग में आया-सूर्य प्रताप शाही
- तीसरे नंबर का पुरस्कार उसको मिला है-सूर्य प्रताप शाही
- बाराबंकी का हैदर गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र बेहतरीन काम करने के लिए चयनित हुआ-सूर्य प्रताप शाही
- पंजाब और कश्मीर से यूपी में दाल और चावल एक्सपोर्ट करने पर दोनों जगह चार्ज नहीं देना होगा-सूर्य प्रताप शाही