मुख्यमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही पर लाभार्थियों को चेतावनी

उरई/जालौन,संवाददाता। शासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लाक में अमृत सरोवर विकसित करने का काम शुरू हो गया है। योजना के तहत 27 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस विशेष अभियान के अंतर्गत तालाबों और पोखरों को 15 अगस्त तक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बीडीओ की अगुवाई में टीम ने क्षेत्र के नाका व मरगांया में स्थित तालाबों में चल रहे कार्यो की हकीकत परखी। उन्होंने निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। बीडीओ ने नाका गांव में बिछाई जा रही इंटरलॉकिंग को देखा।

मरगांया में कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई। तालाबों के निरीक्षण के बाद टीम ने मरगांया में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री आवासों को देखा। कार्य प्रगति धीमी होने पर लाभार्थियों को चेतावनी दी।

बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि आठ मुख्यमंत्री आवास है जिनको पहली किस्त दी गई है। लेकिन दो लाभार्थियों ने अभी भी निर्माण शुरू नही कराया है। चेतावनी दी है कि वह जल्द निर्माण शुरू कराए। ब्लाक क्षेत्र में 27 अमृत सरोवर तालाब है।

इसकी कार्य प्रगति पर है। 15 अगस्त को झंडा फहराया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी जगत नारायण,प्रधान कल्लू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार,दीपू दीक्षित,अवध पाल, नितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker