बिहार: नगर निगम ने जलभराव का इलज़ाम लगाया चूहों पर

दिल्लीः बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो रही है. छपरा में भी मानसून की बारिश हुई है. बारिश के साथ ही जलभराव की समस्‍या भी सामने आने लगी है. नगर निगम और स्‍थानीय प्रशासन के दावों की पोल पहली बारिश में ही खुल गई. छपरा में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. हालत यह हो गई कि कलेक्‍टर आवास के सामने भी जलभराव हो गया. जब नगर निगम की व्‍यवस्‍थाओं पर सवाल उठने लगा तो अधिकारियों ने नाला जाम होने का ठीकरा चूहों पर फोड़ दिया. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि चूहों ने नालों में मिट्टी को खोदकर ऊपर कर दिया, जिस वजह से नाला जाम हो गया और जलभराव की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई. बता दें कि इससे पहले बिहार के अधिकारी चूहों द्वारा शराब पीने की बात भी कह चुके हैं.

छपरा में बदमाश चूहों ने शहर के अधिकांश नालों को जाम कर दिया. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि नगर निगम के अधिकारियों का ऐसा मानना है. दरअसल, नगर निगम के सफाई अभियान में यह हकीकत सामने आ रही है. चूहों ने नालों में मिट्टी भर दिया है, जिसके कारण मानसून की पहली बारिश में ही डीएम आवास के सामने भारी जल जमाव हो गया. दरअसल, मानसून की पहली बारिश के साथ ही शहर में नालों की स्थिति की हकीकत सामने आ गई है. कई जगह पर जलजमाव लगने के बाद नगर निगम अब हरकत में आया है. मानसून पूर्व नगर निगम द्वारा सफाई न करने से शहर के अधिकांश नाले जाम थे. अब बुलडोजर लेकर नगर निगम के अधिकारी नालों की सफाई कर रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker