दक्षिण कोरिया के 18 वर्षीय युवक ने जीती 16वीं ‘वैन क्लिबर्न इंटरनेशनल पियानो’ प्रतियोगिता

दिल्लीः दक्षिण कोरिया के 18 वर्षीय युवक युंचन लिम ने 16वीं ‘वैन क्लिबर्न इंटरनेशनल पियानो’’ प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है। यह पियानोवादकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है। टेक्सास के फोर्ट वर्थ में आयोजित प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात हुआ। इसमें स्वर्ण पदक जीतने वाले युंचन लिम प्रतियोगिता के अभी तक के सबसे कम उम्र के विजेता हैं। लिम (18) को 1,00,000 डॉलर नकद और तीन साल की ‘करियर प्रबंधन’ सेवा मिलेगी।

प्रतियोगिता में रूस की एना गेनूशीन (31) ने रजत और यूक्रेन के दमित्रो चोनी (28) ने कांस्य पदक जीता। लिम ने प्रतियोगिता जीतने के बाद कहा, ‘‘ मैं अब भी एक शिष्य हूं और मुझे लगता है कि मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। यह एक बेहतरीन प्रतियोगिता है और यह महान सम्मान पाकर मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। मैं इसकी इज्ज़त रखने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’’ इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1962 में प्रसिद्ध पियानोवादक वैन क्लिबर्न के सम्मान में की गई थी, जो फोर्ट वर्थ के निवासी थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker