टाटा ने लॉन्च की नेक्‍सन ईवी मैक्‍स , मिलेगी 437 किलोमीटर तक की रेंज

दिल्ली: टाटा मोटर्स ने आज नेक्‍सन ईवी मैक्‍स इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपए रखी है। नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। 7.2kW एसी फास्ट चार्जर से इसको रेगुलर टाइम में 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि कॉमर्शियली इस्तेमाल होने वाले 50kW डीसी चार्जर से ये महज 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में 40.5kWh का पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। ये मौजूदा टाटा नेक्स्न ईवी से 33% अधिक ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है। ये गाड़ी 143 PS की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है। इसके अलावा इसमें आपको 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क मिलता है। ये कार 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड भी 140 किमी प्रति घंटा रहेगी। इस कार को कंपनी ने दो वैरियंट XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया है। वहीं इसमें चार्जिंग के दो ऑप्शन मिलेंगे। इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख से शुरू होगी और ये 19.24 लाख रुपए तक जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker